नए साल से पहले कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, DA में 3 फीसद की बढ़ोतरी

Kashish Trivedi
Published on -
employees salary hike

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। नए साल से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने 7th pay commission कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। दरअसल उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारियों के DA में 3% की बढ़ोतरी की गई है। बुधवार को योगी सरकार (yogi government) ने इसकी घोषणा की। इसके साथ ही कर्मचारियों का डीए भत्ता 28 फीसद से बढ़कर 31 फीसद हो गया है।

दरअसल यूपी सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) 28% से बढ़ाकर 31% किया है; जिसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं वहीँ ये बढ़त जुलाई, 2021 से भूतलक्षी प्रभाव से लागू किया जाएगा।

 MP News: स्व सहायता समूह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अगले महीने से शुरू होगा कार्य

उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को सभी राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को मौजूदा 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत करने की घोषणा की। राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यह कदम महत्वपूर्ण है। उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

DA Calculation

  • Basic salary of the employee Rs 18,000
  • New DA Hike (31%) Rs 5580/month
  • DA so far (28%) Rs 5040/month
  • How much DA Hike 5580-3060 = Rs 540/month
  • Annual salary Hike 540X12 = Rs 6480

Calculation on Maximum Basic Salary

  • Basic salary of the employee: Rs 56900
  • New DA Hike (31%) Rs 17639 / month
  • DA so far (17%) Rs 15932/ month
  • How much DA Hike 17639-15932= Rs 1707/ month
  • Annual salary Hike 1707X12 = Rs 20484

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News