केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, DA वृद्धि-8वें वेतन आयोग पर सरकार का बड़ा बयान, 27000 रुपए तक खाते में बढ़ेगी राशि

cpc

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र के लाखों 7th pay Commission कर्मचारी (Employees) और पेंशनर्स (Pensioners) के लिए महत्वपूर्ण अपडेट सामने आई है। एक तरफ जहां अगस्त के आखिरी सप्ताह तक उनके DA-DR में वृद्धि देखने को मिल सकती है। वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग पर भी बड़ा जवाब दिया है। केंद्र सरकार ने राज्यसभा में स्पष्ट किया है कि 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) को लेकर कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

केंद्र सरकार ने दावे का खंडन करते हुए कहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के वेतन भत्ते और पेंशन में संशोधन के लिए आठवां केंद्रीय वेतन आयोग नहीं होगा। राज्यसभा में जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार केंद्र सरकार के कर्मचारियों पेंशन भोगियों को दिए जाने वाले वेतन भत्ते (allowances) और पेंशन की समीक्षा के लिए एक अन्य वेतन आयोग के गठन की आवश्यकता नहीं है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi