केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मिलेगी दोहरी खुशी, DA वृद्धि सहित प्रमोशन पर बड़ी अपडेट

Kashish Trivedi
Published on -
cpcc

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 7th Pay Commission शासकीय कर्मचारियों (Government Employees) के लिए अच्छी खबर है। एआईसीपीआई आंकड़े (AICPI) बढ़ने के बाद एक तरफ जहां उनके DA में जुलाई अगस्त महीने में वृद्धि होगी। वहीं दूसरी तरफ मिनिमम सैलरी (minimum salary) पर बड़ा फैसला हो सकता है। इसी बीच कर्मचारियों के प्रमोशन (promotion) की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जानकारी की माने तो अप्रेजल विंडो (appraisal window) को खोल दिया गया है। 30 जून तक अप्रेजल विंडो खुली रहेगी। इस दौरान कर्मचारी को अपने सेल्फ एसेसमेंट फॉर्म भरकर उनके रिपोर्टिंग ऑफिसर को भेजना अनिवार्य होगा।

दरअसल कर्मचारियों द्वारा सेल्फ एसेसमेंट फॉर्म भर का रिपोर्टिंग ऑफिसर को भेजने के बाद ही कर्मचारियों के प्रमोशन पर विचार किया जाएगा। EPFO की माने तो एनुअल परफारमेंस एसेसमेंट रिपोर्ट का मॉडल तैयार कर लिया गया है। जानकारी की माने 2 दिन में Online Form शुरू हो जाएगी। जिसके बाद कर्मचारी अपनी फाइनल रिपोर्ट भेज सकेंगे।

 JEE Main Exam 2022 : जुलाई में 10 दिन होगी परीक्षा, इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

जानकारी की माने तो अप्रेजल के लिए केंद्रीय कर्मचारी के विंडो ग्रुप A,B और C के कर्मचारियों की रिपोर्ट जमा ली जाएगी। वित्त वर्ष 2021-22 में इसके लिए अप्रेजल की तारीख 31 जुलाई तक है। 31 जुलाई तक इसे पूरा करना अनिवार्य । वही डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल और ट्रेनिंग के माने तो ग्रुप A,B और C के लिए APAR के विंडो को खोला जा रहा है।

वही 7th Pay शासकीय कर्मचारियों को ऑनलाइन फॉर्म भेजे गए हैं। जिसके बाद इंक्रीमेंट (increment) की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। 31 July तारीख को अपना फॉर्म रिपोर्टिंग ऑफिसर को भेजना होगा और 31 जुलाई तक सारी प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। बता दो साल से लगातार हो रही देरी के बीच अब जल्द प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है।वहीं कर्मचारियों का प्रमोशन दी जाने वाली रेटिंग के आधार पर किया जाएगा।

इसी बीच AICPI के मई के आंकड़े के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में जल्द ही 4 फीसद की बढ़ोतरी देखी जाएगी। बता दें कि इससे पहले मोदी सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 3 फीसद वृद्धि की घोषणा की गई थी। जिसके बाद डीए बढ़कर 34 फीसद हो गया था। वहीं अब 4% वृद्धि की घोषणा अगस्त महीने में की जा सकती है। इसके लिए AICPI आंकड़ा मई महीने में 1.7 प्रतिशत से बढ़ा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News