Central Employee Next DA Hike 2023 : जुलाई का महीना केन्द्र के 1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए लकी साबित हो सकता है। खबर है कि जुलाई में एक बार कर्मचारियों-पेंशनरों का 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ सकता है। यह अनुमान लेबर मिनिस्ट्री द्वारा जारी अबतक के AICPI इंडेक्स के आंकड़े से लगाया गया है। अगर डीए में 4% का इजाफा होता है तो कर्मचारियों का डीए 42% से बढ़कर 46% हो जाएगा। इसका लाभ 48 लाख कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा। यह साल की दूसरी बढ़ोतरी होगी।
4 फीसदी बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
दरअसल, साल में 2 बार जनवरी और जुलाई में केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है, इसकी गणना श्रम ब्यूरो करता है। कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI-IW) के आधार पर डीए और डीआर का कैलकुलेशन किया जाता है, जो हर महीने जारी होते है। अप्रैल का एआईसीपीआई का आंकड़ा 134.2 प्वाइंट और डीए का स्कोर 45.06 रहा है, ऐसे में मई और जून के दौरान सूचकांक के 46.40 तक पहुंचने की संभावना है। हालांकि अभी मई जून के आंकड़े आना बाकी है, मई के आंकड़े 28 से 30 जून के बीच जारी किए जाएंगे। इसके बाद ही फाइनल होगा कि जुलाई में कितना प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ेगा।
नई दरें जुलाई से हो सकती है लागू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी चुनाव से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को एक बार फिर 4 फीसदी महंगाई भत्ते का तोहफा मिल सकता है। अगर डीए में 4% का इजाफा होता है तो कर्मचारियों का डीए 46% हो जाएगा। यह साल की दूसरी बढ़ोतरी होगी। फिलहाल कर्मचारियों को 42 फीसदी डीए का लाभ मिल रहा है, जो जनवरी से जून 2023 तक लागू है। नई दरें 1 जुलाई 2023 से लागू होंगी और इसका ऐलान रक्षाबंधन से दिवाली के बीच किया जा सकता है, ऐसे में एरियर भी मिलेगा, हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि कितना डीए बढ़ेगा और कब इसका ऐलान किया जाएगा।
46 फीसदी DA/DR होने पर कितनी बढ़ेगी सैलरी
- किसी केंद्रीय कर्मचारी का बेसिक पे 18,000 रुपये है तो डीए बढ़ने के बाद उसमें 720 रुपये बढ़ जाएंगे। इस तरह सालाना उन्हें 8640 रुपये अधिक सैलरी मिलेगी।
- बेसिक सैलरी 56900 रुपये हुई तो उन्हें 4 फीसदी अधिक डीए के लिहाज से हर महीने 2,276 रुपये ज्यादा मिलेंगे। सालाना उन्हें 27,312 रुपये का फायदा होगा।
- यदि किसी सरकारी कर्मचारी का मासिक टेक-होम वेतन लगभग 42,000 रुपये है और बेसिक वेतन लगभग25,500 रुपये है, तो उसे अब तक DA के रूप में 9,690 रुपये मिलते हैं। अब 4 % DA बढ़ोतरीकी स्थिति में यह DA का पैसा बढ़कर 40,740 रुपये हो जाएगी। तो ऐसे में हर महीने की टेक होम सैलरी 4,020 रुपये की बढ़ोतरी होगी।
- 69.76 लाख पेंशनभोगियों की मासिक पेंशन भी बढ़ेगी। उदाहरण के तौर पर अगर किसी को
30,000 रुपये महीने की बेसिक पेंशन मिलती है तो उसे 44,400 रुपये महंगाई राहत के तौर पर मिलते हैं। 4
फीसदी DR बढ़ोतरी के बाद ये पैसा बढ़कर 42,600 रुपये हो जाएगा, यानी पेंशन में हर महीने 800 रुपये
की बढ़ोतरी होगी।
18 महीने के डीए एरियर पर अपडेट
आगामी चुनाव से पहले एक बार फिर 18 महीने के बकाया डीए एरियर ( जनवरी 2020 से जून 2021 तक) को लेकर भी हलचल तेज हो गई है। केन्द्र सरकार ने संसद में साफ कर दिया है कि बकाया डीए एरियर पर कोई विचार नहीं है, बावजूद इसके कर्मचारी संघ लगातार एरियर की मांग कर रहे है। हाल ही में ‘नेशनल ज्वाइंट काउंसिल ऑफ एक्शन’ (NJCA) के वरिष्ठ सदस्य एवं अखिल भारतीय रक्षा कर्मचारी महासंघ (AIDEF) के महासचिव सी. श्रीकुमार ने केन्द्र सरकार को पत्र लिखा है , जिसमें उन्होंने कहा है कि अब OPS बहाली की मांग के साथ 18 महीने के डीए/डीआर के भुगतान की लड़ाई भी लड़ेंगे। कैबिनेट सचिव को स्टाफ साइड’ की राष्ट्रीय परिषद (JCM) द्वारा 18 माह के डीए एरियर के भुगतान के लिए लिखा है। वित्त मंत्रालय को भी प्रतिवेदन दिया है। इस बाबत केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला भी दे दिया है।अब देखना है कि सरकार इस पर क्या फैसला लेती है।





