कर्मचारियों को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, मिलेगी 2 महीने की एडवांस सैलेरी, आदेश जारी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देशभर के 65 लाख कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। कर्मचारियों के 7th Pay commission DA में 11 फीसद की बढ़ोतरी की गई है। वहीं केंद्र सरकार (central government) की राह पर चलते हुए कई राज्य सरकारों ने भी अपने अपने कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी की। मध्य प्रदेश सरकार (Shivraj Government) ने भी कर्मचारियों को 2 वेतन वृद्धि (increment) का लाभ दिया है। इसी बीच इस केंद्र की मोदी सरकार एक बार फिर से कर्मचारियों को बड़ी राहत दे दी है दरअसल अगस्त और सितंबर महीने की सैलरी इस बार कर्मचारियों को एडवांस में जारी की जाएगी।

महाराष्ट्र और केरल में काम कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को अगस्त और सितंबर महीने की सैलरी एडवांस (salary advance) में मिलेगी। केंद्र सरकार ने एडवांस सैलेरी जारी करने का फैसला किया है। हालांकि इसका कारण यह है कि अगस्त 2 सितंबर में बड़े त्यौहार हैं। केरल में जहां अगस्त में ओणम फेस्टिवल (onam festival) वहीं महाराष्ट्र में सितंबर में गणपति उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, जिसके बाद से इस बात पर अमल करने के निर्देश दिए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi