500 साल बाद PM Modi ने लहराई महाकाली मंदिर पर पताका, जानिए Scindia परिवार से क्या है नाता

अहमदाबाद, डेस्क रिपोर्ट। गुजरात (Gujarat) के पावागढ़ महाकाली मंदिर (Pavagadh Mahakali Temple) पर पांच सदियों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शिखर पर पताका लहराई। मोदी ने इसे आध्यात्मिकता का प्रतीक (symbol of spirituality) बताने के साथ-साथ बताया कि हमारी आस्था (Faith) समय बीतने के बाद भी मजबूत है। उधर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya Scindia) ने ट्वीट (tweet) करके इस मंदिर के सिंधिया परिवार के साथ संबंधों का उल्लेख किया है।

 अतिथि विद्वानों के लिए सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, इस तरह मिलेगा लाभ


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi