Urea Scam : अधिकारियों की लापरवाही से फिर हो गया यूरिया घोटाला… आखिर कौन है जिम्मेदार!

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में खाद आपूर्ति में गड़बड़ी (MP Urea Scam) को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देशों (CM Instructions) के बाद आखिरकार एफआईआर दर्ज (FIR) तो हो गई लेकिन इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल दिसंबर माह में ही जिन लोगों ने इस बार गड़बड़ी की है, उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए कमिश्नर जबलपुर ने कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भोपाल भेजा था लेकिन कार्रवाई ना होने के चलते एक बार फिर यूरिया घोटाले को अंजाम दिया गया।

मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ ने 25 अगस्त को क्षेत्रीय प्रबंधक कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड यानी कि कृभको को रैक के जरिए 2647 यूरिया आपूर्ति के लिए पत्र लिखा था। इस पत्र में लिखा था कि 70% यूरिया विपणन संघ और 30% निजी क्षेत्र को दिया जाना है। यूरिया जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, सिवनी व दमोह जिलो में जाना था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi