MP Breaking News

Welcome

Sat, Dec 6, 2025

MP News : सरकार के मंत्री से मंत्रीजी का दुखड़ा “किसान निपटा तो हमें निपटा देगा”

Written by:Kashish Trivedi
MP News : सरकार के मंत्री से मंत्रीजी का दुखड़ा “किसान निपटा तो हमें निपटा देगा”

भोपाल/हरदा, डेस्क रिपोर्ट। MP के नर्मदापुरम संभाग के हरदा और नर्मदापुरम (Narmadapuram) मे मूंग की फसल (moong crop) पर अघोषित विद्युत कटौती (power cut) के कारण किसान (MP farmers) परेशान हो रहे हैं और मूंग की फसल को नुकसान न हो। इसके लिए कृषि मंत्री कमल पटेल चिंतित होकर बिजली कटौती को लेकर सक्रिय हो गए।

मंत्री कमल पटेल (kamal patel) ने बुधवार को बिजली मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर से दूरभाष पर चर्चा करते हुए बताया कि दोनों जिलों में बिजली विभाग के द्वारा अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। इसे रोका जाए। वरना किसानों को 4 हजार करोड़ रुपए की मूंग की फसल का नुकसान हो जाएगा। किसान निपटा तो वह हमें निपटा देगा।

Read More : MP हाई कोर्ट ने राज्य शासन सहित स्कूल शिक्षा को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब, जाने कारण

इस पर बिजली मंत्री तोमर ने कृषि मंत्री पटेल को आश्वासन दिया कि दोनों जिलों में अघोषित विद्युत कटौती की जांच की जाएगी और किसानों को ज्यादा से ज्यादा बिजली मिले। यह सुनिश्चित किया जाएगा। आप चिंता न करें।