MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

MP Chunav Results LIVE – पीएम मोदी ने किया जनता जनार्दन को नमन तो शाह ने बताया जीत को कल्याणकारी नीतियों और सुशासन को जनता की मुहर, नड्डा ने कार्यकर्ताओं को दी प्रचंड जीत की बधाई

Written by:Pratik Chourdia
Published:
Last Updated:
MP Chunav Results LIVE – पीएम मोदी ने किया जनता जनार्दन को नमन तो शाह ने बताया जीत को कल्याणकारी नीतियों और सुशासन को जनता की मुहर, नड्डा ने कार्यकर्ताओं को दी प्रचंड जीत की बधाई

मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी इस सवाल का जनता ने जवाब दे दिया है, दोनों ही पार्टियों के बड़े बड़े दावों में से जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया और उसे ऐतिहासिक और अप्रत्याशित जीत की सौगात दे दी, हालाँकि इस उलटफेर ने बड़े बड़े सियासी पंडितों को आश्चर्य में जरुर डाल दिया है कि परिवर्तन की बातें करने वाली जनता ने ये कैसा चौंकाने वाला फैसला दे दिया, भाजपा को सरकार बनाने के लिए 116 सीटों का जादुई आंकड़ा छूना था लेकिन जनता ने उसकी झोली में उससे भी कहीं ज्यादा सीटें डाल दी।

Madhya Pradesh Assembly Election Results 2023

सर्वे और उसके बाद एक्जिट पोल के नतीजे कांग्रेस की सरकार बनते दिखा रहे थे लेकिन अंतिम जो एक्जिट पोल आया उसने भाजपा को जितनी सीटें मिलती दिखाई उससे भी ज्यादा उसे मिल गई, बड़ी बात तो ये है कि भाजपा के नेताओं को भी इतनी बड़ी जीत की उम्मीद नहीं थी लेकिन ये जनता है अंतिम फैसला उसका ही होता है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE BLOG :

[le id=”7″]