भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। Indian Railway IRCTC. मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए काम की खबर है। रतलाम रेल मंडल नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते 6 ट्रेनों को जुलाई में रद्द कर दिया है और 4 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है।वही 19168 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के प्रस्थान समय को 24, 26, 28, 30 जून तथा 01, 03 जुलाई को रिशेड्यूल किया गया है। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से एक घंटा विलंब से चलेगी।वही छग के अनूपपुर-अमलाई सेक्शन में तीसरी लाइन में विद्युतीकृत कार्य के चलते 19 से 27 जून तक अलग-अलग तिथि में 18 ट्रेनें रद्द रहेंगी।
इन ट्रेनों का रूट बदला
- गुवाहाटी से चलने वाली 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस 27 जून को वाया वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ चलेगी।
- कामाख्या से चलने वाली 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस 29 जून को वाया वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ चलेगी।
- पटना से चलने वाली 19321 इंदौर पटना एक्सप्रेस 25 जून व 02 जुलाई को वाया वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ चलेगी।
- 09 व 16 जुलाई को इंदौर से चलने वाली 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस वाया लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद चलेगी।
4 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच
- दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में 1 अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से शनिवार 18 जून को से मिलेगी।
- भोपाल से आज रविवार 19 जून को 1 अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा मिलेगी।
- बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 19 जून को मिलेगी।
- इंदौर से 1 अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा 20 जून को मिलेगी।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- गुवाहाटी से चलने वाली 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस 04, 11, 18 जुलाई को रद्द रहेगी।
- ओखा से चलने वाली 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस 08, 15, 22 जुलाई को।
- कामाख्या से चलने वाली 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस 06, 13, 20 जुलाई को।
- गांधीधाम से चलने वाली 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस 09, 16, 23 जुलाई को।
- अहमदाबाद से चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन 08 और 15 जुलाई को।
- दरभंगा से चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन एक्सप्रेस एक्सप्रेस 11 और 18 जुलाई को निरस्त रहेगी।
- 19 से 25 जून 18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस
- 20 से 26 जून 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस
- 25 जून 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस
- 26 जून 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस
- 23 जून 22909 वल्साड-पुरी एक्सप्रेस
- 26 जून 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस
- 19 जून 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस
- 22 जून 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस
- 21 जून 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस
- 23 जून 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस
- 20, 23 व 25 जून 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस
- 21, 24 व 26 जून 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्कक्रांति एक्सप्रेस
- 22 व 24 जून 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस
- 24 व 26 जून 18202 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस
- 19 व 21 जून 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस
- 20 व 22 जून 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस
- 19 से 26 जून 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस
- 20 से 27 जून 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद रहेगी।
- इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 21 और 22 जून को।
- रीवा-इतवारी एक्सप्रेस 20 जून को।
- इतवारी-रीवा एक्सप्रेस 21 जून को।
- सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस 20 जून को रद रहेगी।
- रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 21 जून को।
- तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस 19 जून को।
- बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस 21 जून को।
- पुरी-अजमेर एक्सप्रेस 20 जून को
- अजमेर-पुरी एक्सप्रेस 23 जून को रद रहेगी ।
- टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस आज 19 से 21 जून तक
- इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 21 से 23 जून को रद रहेगी ।