भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। इस साल फरवरी महीने में 12 दिन बैंक बंद (Bank Holiday 2022) रहेंगे। देशभर में फरवरी महीने में 12 दिन तक बैंकों को बंद रखा जाएगा। दरअसल बैंक बंद की लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसके मुताबिक फरवरी में बसंत पंचमी और गुरु रविदास जयंती के मौके पर बैंकों में अवकाश घोषित किया गया। इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को भी बैंकों में छुट्टियां रहेगी।
साथ ही पूरे महीने में देश भर में 12 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। हालांकि पूरे देश में सभी बैंक वाला दिनों तक बंद नहीं रहेंगे। अलग-अलग राज्यों के लिए छुट्टियां अलग-अलग घोषित की गई है। वहीं कई त्यौहार और अवकाश राज्य संबंधित होने की वजह से फरवरी के महीने के कई बैंक अवकाश विशेष राज्य में ही घोषित किए गए हैं।
वहीं फरवरी महीने में बैंक बंद होने की वजह से कैश ट्रांजैक्शन सहित एटीएम निकासी में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि बैंकों की सूची पर गौर करें और समय से पहले अपने काम को निपटा लें।
अगर आप भी है WhatsApp यूजर्स तो खबर आपके लिए, यहाँ जाने कॉल रिकॉर्ड करने के तरीके
यहाँ छुट्टियों की सूची है
- 2 फरवरी – सोनम लोचर (गंगटोक में बैंक बंद)
- 5 फरवरी – सरस्वती पूजा/श्री पंचमी/बसंत पंचमी (अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक बंद)
- 6 फरवरी – रविवार
- 12 फरवरी – महीने का दूसरा शनिवार
- 13 फरवरी – रविवार
- 15 फरवरी – मोहम्मद हज़रत अली जन्मदिन/लुई-नागई-नी (इम्फाल, कानपुर, लखनऊ में बैंक बंद)
- 16 फरवरी – गुरु रविदास जयंती (चंडीगढ़ में बैंक बंद)
- 18 फरवरी – डोलजात्रा (कोलकाता में बैंक बंद)
- 19 फरवरी – छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (बेलापुर, मुंबई, नागपुर में बैंक बंद)
- 20 फरवरी – रविवार