MP : होली से पहले 2.5 लाख कर्मचारियों को लगा बड़ा झटका, वेतन भुगतान पर आई बड़ी अपडेट

employees news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में 2.5 लाख शिक्षकों (MP Teachers) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल होली से पहले MP Employees को वेतन (salary) का भुगतान नहीं किया गया। जिसके बाद शिक्षक संघ में उसके देखी जा रही है। उसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) से मिलकर ज्ञापन सौंप चुके हैं। बावजूद इसके अब तक उनके वेतन उनके खाते में पहुंचे। जिसके बाद शिक्षक संघ राज्य शासन से वेतन भुगतान का दबाव बना रहे हैं।

दरअसल प्रदेश के ढाई लाख शिक्षकों के फरवरी के वेतन को रोक दिया गया शिक्षकों को प्रोफाइल अपडेशन (profile updation) का कार्य दिया गया था। वही प्रोफाइल अपडेट नहीं होने की वजह से शिक्षकों की सैलरी नहीं दी की गई है। हालांकि प्रोफाइल अपडेशन का काम संवितरण अधिकारी और DDO के जिम्मे सौंपा गया था। वही 3 साल से अब तक ढाई लाख शिक्षकों के प्रोफाइल अपडेशन का काम अटका हुआ है। सरकार ने 2018 में 287000 शिक्षकों को निकाय के कर्मचारियों से शिफ्ट करते हुए नियमित कर्मचारी की श्रेणी में शामिल किया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi