भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राजधानी भोपाल के नामी स्कूल प्रबंधन पर FIR दर्ज कर ली गई है, गुरुवार शाम बिलाबोंग स्कूल प्रबंधन पर यह FIR दर्ज की गई है, बताया जा रहा है कि स्कूल पहुंची जांच टीम ने तमाम बयानों और सबूतों के बाद FIR की ड्राफ्टिंग तैयार करने के बाद महिला थाने लौटते ही मामला दर्ज कर लिया है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह ही इस मामलें में पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए SIT गठित करने के निर्देश दिए थे। गौरतलब है कि बिलाबोंग स्कूल की बस में ड्राइवर ने नर्सरी क्लास की तीन साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ की थी और स्कूल प्रबंधन ने इस घटना को छुपाने का प्रयास किया था।
यह भी पढ़ें…. बिलाबोंग स्कूल मामला : सीएम शिवराज के निर्देश पर एक्शन, SIT गठित, महिला पुलिस अधिकारी करेंगी जाँच, पूछताछ जारी
SIT ने जांच के बाद डायरेक्टर फैजल अली औऱ प्रिंसिपल आशीष अग्रवाल (स्कूल प्रबंधन) पर भी मामला दर्ज किया है, स्कूल प्रबंधन पर पाक्सो एक्ट औऱ मामले को दबाने और लापरवाही बरतने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि स्कूल प्रबंधन ने नर्सरी क्लास की साढ़े तीन साल की मासूम के साथ रेप मामले को दबाने का प्रयास किया था, इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट औऱ परिवहन विभाग के नियमों के तहत भी FIR दर्ज की गई है। SIT चीफ एडिशनल DCP श्रुतकीर्ति सोमवंशी के अनुसार स्कूल के चेयरपर्सन प्रमोटर नज़्म जमाल, चेयरमैन ऑपरेशन फैजल अली, प्रिंसीपल आशीष अग्रवाल, ट्रासपोर्ट मैनेजर सय्यद बिलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।