भोपाल-इंदौर से जाने वाली इन ट्रेनों की सेवा बहाल, इनका रूट बदला, कई निरस्त, देखें शेड्यूल

Pooja Khodani
Published on -
mp rail news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। Indian Railway IRCTC. मध्य प्रदेश के रेलयात्रियों (MP Rail News) के लिए अच्छी खबर है।  पश्चिम रेलवे (West Central Railway) रतलाम मंडल  ने इंदौर-भोपाल और उज्जैन से होकर जाने वाली 3 जोड़ी ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया है।रेलवे ने भोपाल से इंदौर के बीच चलने वाली भोपाल—इंदौर—भोपाल एक्सप्रेस व भोपाल—उज्जैन—भोपाल एक्सप्रेस की सेवा को बहाल कर दिया है।

कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! बकाया DA arrears पर आई नई अपडेट, जानें कब खाते में आएंगे 1.50 लाख?

ट्रेन नंबर 19303 इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस 14 अप्रैल से और ट्रेन नंबर 19304 भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस आज 15 अप्रैल से बहाल कर दिया गया है। इस ट्रेन में स्लीपर के लिए 185 तो थर्ड एसी के लिए 495 रुपए देना होंगे। इस ट्रेन में 1 थर्ड एसी, 5 स्लीपर और 8 सेकंड सीटिंग के कोच रहेंगे। यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित रहेगी।यह ट्रेन इंदौर , देवास, उज्जैन, तराना रोड,मक्सी, बेरछा,कालीसिंध, शुजालपुर, कालापीपल, पारबती,सीहोर और भोपाल स्टेशन से होकर चलेगी।

वही ट्रेन नंबर 09199 उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल  और ट्रेन नंबर 09200 भोपाल-उज्जैन स्पेशन ट्रेन 15 अप्रैल से अगली सूचना तक चलेगी। यह अनारक्षित ट्रेन है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बकनियाँ, फंदा, पचवान, सीहोर, बकताल, पारबती, जोबरी, कालापीपल, चकरोड, शुजालपुर, मोहम्मदखेड़ा, अकोदिया, बोलाई, कालीसिंध, किसोनी, बेरछा, पीरमरोद, मक्सी, तराना रोड, ताजपुर एवं पिंगलेश्वर स्टेशनों पर पर ठहराव लेकर चलेगी।

18 अप्रैल तक ये गाड़ियां निरस्त

गाड़ी संख्या 06623 कटनी से बरगवां मेमू ट्रेन और वापसी गाड़ी संख्या 06624 बरगवां से कटनी मेमू ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से 19 अप्रैल 2022 तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 22165 भोपाल से सिंगरौली एक्सप्रेस शनिवार 16 अप्रैल 2022 और वापसी में गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली से भोपाल एक्सप्रेस 19 अप्रैल 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली से निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रविवार 17 अप्रैल 2022 और वापसी में गाड़ी संख्या 22168 निज़ामुद्दीन से सिंगरौली एक्सप्रेस सोमवार 18 अप्रैल 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

इनका रुट बदला

गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता से अहमदाबाद एक्सप्रेस रविवार 16 अप्रैल 2022 को अपने परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए चलेगी ।वही गाड़ी संख्या 19698 मदार जंक्शन से कोलकाता एक्सप्रेस सोमवार 18 अप्रैल 2022 को अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय- गढ़वा रोड स्टेशनों से होते हुए चलेगी।वही गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा से भोपाल एक्सप्रेस 18 अप्रैल 2022 को अपने परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए चलेगी।

22 अप्रैल से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

भोपाल से शिर्डी जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। जयपुर के ढेहर का बालाजी से साई नगर शिर्डी के बीच 10-10 ट्रिप विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन भोपाल, इटारसी व हरदा स्टेशन पर ठहराव लेकर चलेगी। जयपुर से यह ट्रेन 22 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक शुक्रवार व साई नगर शिर्डी से 24 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। यह ट्रेन दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, हरदा, भुसावल, मनमाड़ एवं कोपरगांव स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलेगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News