Bhopal : पुलिस कमिश्नर प्रणाली में होगा बड़ा बदलाव, आम जनता को मिलेगा लाभ, आदेश जारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल (Bhopal) में सुशासन (good governance) के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर प्रणाली (police commissioner system) लागू की गई है। पुलिस कमिश्नर प्रणाली के लागू होने के साथ ही अब इसमें बड़ा बदलाव किया जा रहा है। राजधानी भोपाल में अब छोटे-मोटे मामले में पूछताछ के लिए गवाहों को थाने (thane) आने की जरूरत नहीं होगी। पुलिस कमिश्नर प्रणाली के तहत अब गवाहों से वीडियो कॉलिंग (video calling) के जरिए पूछताछ की जाएगी। वह इस मामले में पुलिस कमिश्नर मकरंद देवस्कर का कहना है कि सभी थानों में इस बात को लेकर लिखित आदेश जारी किए जा चुके हैं।

पुलिस कमिश्नर आदेश के तहत पड़ोसियों से विवाद पति-पत्नी के बीच विवाद मामले में लोगों को थाने बुलाकर वीडियो कॉलिंग के जरिए उनसे पूछताछ की जाएगी इसके साथ ही अन्य छोटे-मोटे मामले में पूछताछ के लिए वीडियो कॉल का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा बुजुर्गों और असमर्थ लोग को भी थाने बुलाने के बजाय उनसे वीडियो कॉलिंग के जरिए पूछताछ की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi