Wed, Dec 31, 2025

NLIU प्रोफेसर पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप, CM के एक्शन के बाद सामने आया बड़ा वीडियो

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
NLIU प्रोफेसर पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप, CM के एक्शन के बाद सामने आया बड़ा वीडियो

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राजधानी भोपाल (Bhopal) में राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय (NLIU) का विवाद बढ़ता जा रहा है। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) के बड़े एक्शन लेने के बाद अब इस मामले में Professor का वीडियो (NLIU Professor) सामने आया है। इससे पहले NLIU के प्रोफ़ेसर तपन मोहंती (tapan mohanty) पर 100 से अधिक छात्राओं के साथ यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं। जिसके बाद इस मामले में छात्रों द्वारा यूनिवर्सिटी परिसर में जाकर हंगामा किया गया था। हंगामे को देखते हुए प्रोफेसर का इस्तीफा ले लिया गया है। साथ ही सीएम शिवराज ने पूरे मामले के जांच के निर्देश दे दिए हैं।

वहीँ मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्राओं ने सीएम और प्रबंधन से जिला न्यायाधीश से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। NLIU के प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें छात्रों द्वारा उनसे इस्तीफे पर हस्ताक्षर कराया गया है। वायरल वीडियो में छात्र प्रोफेसर मोहंती के केबिन में जाकर उनसे उनके इस्तीफे पर हस्ताक्षर करवा रहे हैं।

Read More : NLIU मामले में सीएम शिवराज का बड़ा एक्शन, DGP-कमिश्नर को दिए जांच के निर्देश

खबर के मुताबिक राजधानी में स्थित राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर तपन मोहंती पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे है। प्रोफ़ेसर मोहंती पर छात्राओं को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने के आरोप लगे हैं। जिसके बाद 500 से अधिक छात्रों द्वारा उनके कक्ष का घेराव किया गया।

Read More : भोपाल MLB गर्ल्स कॉलेज प्राचार्य पद बना विवाद का विषय, आदेश अधर में

इस मामले में एनएलआईयू के छात्र संगठन द्वारा सीएम से मुलाकात की गई। जिसके बाद सीएम ने इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए प्रशासन और पुलिस की उच्चस्तरीय बैठक में जाँच के निर्देश दिए गए। सीएम शिवराज ने कहा कि छात्रों से दुर्व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में सीजेआई और हाईकोर्ट के जस्टिस से भी चर्चा की जाएगी।

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब एनएलआईयू के प्रोफ़ेसर तपन मोहंती विवादों के घेरे में है। इससे 4 साल पहले परीक्षा शाखा के कंप्यूटर सिस्टम खराब होने और छात्रों को फर्जी तरीके से बीए एलएलबी की डिग्री देने के मामले में भी उनका नाम सामने आया था। जहां रिटायर जज की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई थी। जिसके द्वारा 9 प्रोफेसरों टीचिंग स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की गई थी। वहीं फर्जी डिग्री और रिजल्ट की गड़बड़ी मामले के समय तपन मोहंती फैकेल्टी इंचार्ज थे।