Rewa : भ्रष्टाचार पर शिकंजा, लोकायुक्त ने पटवारी को 1500 रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

bribe news, indore crime news

रीवा, डेस्क रिपोर्ट। शिवराज सरकार (Shivraj Government) के निर्देश के बाद लोकायुक्त (lokayukt) द्वारा लगातार भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी की धरपकड़ जारी है। इसके साथ ही लोकायुक्त पुलिस (loakyukt police) ने एक बार फिर से भ्रष्टाचार पटवारी को बेनकाब किया है। दरअसल ये कार्रवाई रीवा जिले के नईगढ़ी तहसील के हल्का इटहा में की गई है। लोकायुक्त ने रीवा में पटवारी को 1500 रुपए की रिश्वत (Rewa bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक की जमीन की इस्तलाबी के एवज में पटवारी ने ₹2000 की रकम की मांग की थी। जिसके बाद पटवारी की शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त में की। जिसमें सत्यापन कराने के बाद शिकायत को सही पाया। जिसके बाद आरोपी पटवारी को पकड़ने के लिए एक प्लान के तहत कार्रवाई की गई। वहीं बुधवार की सुबह देवतालाब स्थित प्राइवेट रूम के सामने रिश्वत के साथ पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi