MP : लापरवाह अधिकारी-कर्मचारी पर बड़ा एक्शन, 3 निलंबित, 2 की सेवा समाप्त, 40 को नोटिस जारी

MP NEWS

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। दरअसल लापरवाही (Negligence) बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों को निलंबित नोटिस जारी करने की कार्यशैली के बीच बड़ी कार्रवाई ग्वालियर (gwalior) जिले में की गई है। मध्य प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline)-181 पोर्टल पर शिकायतों का संतुष्टि करण निराकरण न करने के कारण गाज गिरी है। दरअसल शिकायतों को रिटर्न न करने के कारण 32 अधिकारियों को नोटिस (notice) जारी किया गया है।

ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी अधिकारियों को अलग-अलग कारण से कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वही 3 दिन में जवाब तलब किए गए हैं। इतना ही नहीं कलेक्टर ने कहा कि यदि जवाब संतुष्टिकरण नहीं हुए तो उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिन अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया। उसमें नायब तहसीलदार, विद्युत वितरण कंपनी उप प्रबंधक, नगर निगम के APDO, जीडीए के संपदा अधिकारी, तहसीलदार, टीआई कंपू, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, प्रधानाचार्य आयुर्वेदिक महाविद्यालय सहित पुरानी छावनी के नायब तहसीलदार मौजूद है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi