भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने छात्रों को बड़ी राहत दी है। दरअसल सीएम शिवराज द्वारा छात्रों के खाते में Scholarship की 331 करोड रुपए किए गए हैं। वहीं इसका लाभ 2 लाख 40 हजार बच्चों को मिलेगा। वही सीएम शिवराज ने कहा कि जिन बच्चों में टैलेंट (talent) है, वह पैसों की कमी से पढ़ाई से वंचित नहीं रहेंगे।
दरअसल सीएम शिवराज ने मंत्रालय में सिंगल क्लिक (Single Click) के माध्यम से 2.40 लाख छात्र/छात्राओं को पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक की 331 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से सीधे खातों में अंतरित करते हुए कहा कि आर्थिक रुप से कमजोर बच्चे को पढ़ने में काफी दिक्कत आ रही थी। जिसके लिए तैयार की गई है। वही ऐसी योजना तैयार की जा रही है कि पैसे के कारण कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित ना हो।
वही सीएम शिवराज ने कहा कि 2021-22 में भी जिन बच्चों ने प्रवेश लिया है। उन्हें छात्रवृत्ति के लिए एक नया Portal तैयार किया गया है। जिसमें आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है। आवेदन प्राप्त होने के बाद उन बच्चों की स्कॉलरशिप स्वीकृत की जाएगी। जिसके बाद उसका वितरण किया जाएगा। सीएम शिवराज ने कहा कि मेडिकल-इंजीनियरिंग की पढ़ाई जरूरत है। कई बच्चे मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं।
Betul News: मोबाइल की बैटरी से खेलते वक्त हुआ हादसा, बैटरी फटने से छात्र बुरी तरह घायल
सरकारी ही नहीं मेडिकल के निजी कॉलेजों में भी बच्चे प्रवेश पा रहे हैं। वहीं उनके माता-पिता उनकी फीस नहीं भर सकते। इसलिए उनकी फीस भरने का फैसला भी राज्य शासन द्वारा किया गया है। सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना अब समाप्त हो गया। इसलिए बच्चों के खाते में पैसे डालने का फैसला किया गया है और Corona के कारण बीच में देरी हुई लेकिन अब फिर से एक बार प्रक्रिया पूरी की गई है। वही अब समय पर बच्चों के खाते में पैसे पहुंचे। इसके लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं।
CM Shivraj ने कहा कि अधिकांश बच्चे किसान परिवार से हैं। किसानों की आय इतनी अधिक नहीं होती कि वह बच्चे को पढ़ा-लिखा सके और उसे खर्च कर सके। इसलिए राज्य शासन का प्रयास है कि धन के कारण वैसे बच्चों की शिक्षा किसी भी तरह से बाधित ना हो। बड़ी घोषणा करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि इस साल 703 करोड़ रुपए स्कॉलरशिप के रूप में दिए जाएंगे। इसके लिए सभी को शुभकामनाएं देने के साथ सीएम शिवराज ने कहा कि व्यक्ति जैसा सोचता है, वैसा बन जाता है तो आप बेहतर सोचे। इससे आप बेहतर प्रयास करेंगे तो लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होगी।