CM की बड़ी घोषणा, मानदेय में वृद्धि, खाते में 5000 तक बढ़ कर आएगी राशि, मिलेगा एरियर्स, बढ़ाई गई छुट्टियां

cpcss

शिमला, डेस्क रिपोर्ट।  राज्य सरकार (state Government) ने एक बार फिर से कर्मचारियों (Employees ) सहित शिक्षकों (teachers) के मानदेय में वृद्धि (honorarium hike) की है। दरअसल कैबिनेट में आज बड़ा फैसला लिया गया है। सीएम ने अध्यक्षता बैठक में कई घोषणा पर मुहर लगाई है। जिसमें महिलाओं को राज्य परिवहन निगम की बसों में यात्रा पर किराए में 50 फीसद छूट का ऐलान किया गया है। इसके अलावा मिड डे मील कर्मचारियों (mid-day-meal employees) के मानदेय बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है।

दरअसल मिड डे मील के तहत एक अप्रैल 2022 से सहायिकाओं के मानदेय में ₹900 की वृद्धि का निर्णय लिया गया है। साथ ही प्रारंभिक शिक्षा विभाग में कार्यरत 20650 से अधिक सहायिकाओं को भी मानदेय का लाभ मिलेगा। वहीं अंशकालीन कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि की घोषणा की गई है। बता दें कि उनकी मौजूदा मानदेय 4100 रुपए की राशि से बढ़ाकर ₹5000 प्रतिमाह करने का फैसला लिया गया है। वहीं लंबरदार के मानदेय को भी ₹2300 से बढ़ाकर ₹3200 प्रतिमाह करने का फैसला लिया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi