शिवराज सरकार की बड़ी घोषणा, 26 जिलों को मिलेगा लाभ, हितग्राहियों के लिए बढ़ाई गई राशि

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) की शिवराज सरकार (Shivraj government) ने कई बड़ी घोषणा की है। मध्य प्रदेश के 26 जिलों के 827 वन ग्रामों को राजस्व ग्राम (revenue village) बनाने का शुभारंभ किया गया है। इसके साथ ही 7:30 लाख हेक्टेयर वन क्षेत्र के विकास के मार्ग को प्रशस्त किया गया है। प्रदेश के तेंदूपत्ता संग्राहक (tendu leaves collectors) को लाभांश राशि का वितरण किए जाने के साथ ही उनके लिए बड़ी घोषणा की गई है। दरअसल सीएम शिवराज ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहक को 250 रुपए प्रति गड्डी के स्थान पर ₹300 दिए जाएंगे।

सीएम शिवराज ने कहा कि आज MP के 22 लाख हितग्राहियों के खाते में 125 करोड़ रूपये की राशि प्रदान की जा रही है। यह वनवासी भाई-बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान है। मध्यप्रदेश में तेंदूपत्ता संग्राहकों को 250 रूपये प्रति सौ गड्डी के स्थान पर अब 300 रूपये दिए जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi