सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, स्टार्टअप पॉलिसी-महाकाल कॉरिडोर-नर्मदा नदी संरक्षण पर कई बड़े ऐलान

Shivraj

सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने एक बार फिर से आप निर्णय मध्य प्रदेश (MP) को रफ्तार देने के लिए अमरकंटक (amarkantak) के लिए बड़ी घोषणा की है। दरअसल उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी के पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही इंदौर में स्टार्टअप पॉलिसी (start-up policy) का शुभारंभ किया जाएगा। जिसके लिए पीएम मोदी (PM Modi) वर्चुअल रूप से उपस्थित होंगे। CM शिवराज ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट (investors summit) इसके बाद इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस का भी आयोजन किया जाएगा। स्टार्टअप पॉलिसी लागू करने के साथ ही साथ नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए भी कार्यशैली तैयार की जा रही है। वही होटल सहित पर्यटक और श्रद्धालु के लिए जल्द ही नवीन फैसले लिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया था कि इस बार 9 जनवरी 2023 को मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाए, जिसमें पूरे दुनिया भर से एन.आर.आई आते है। प्रवासी भारतीय दिवस के लिए इंदौर उपयुक्त स्थान है। यहाँ एयर कनेक्टिवी भी सबसे ज्यादा है। इस संबंध में हमें स्वीकृति भी मिल चुकी है। सीएम शिवराज ने बताया कि 4-5-6 नवंबर 2022 को इंदौर में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट अब 7 और 8 जनवरी 2023 को होगी और 9-10 जनवरी को इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस होगा। इंदौर में ही मध्यप्रदेश द्वारा तैयार की गई स्टार्ट-अप पॉलिसी का लोकार्पण होगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली उपस्थित होंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi