कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, CPSEs 2017 और 2007 पे स्केल के लिए DA में वृद्धि, एक अप्रैल से लागू

cpcss

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र (central Government) ने फिर से 7th pay कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। दरअसल CPSEs Employees 2007 और 2017 के संशोधित वेतनमान के लिए दिए आदेश जारी किए हैं। दरअसल 2017 CPSEs Employees के लिए जहां DA वृद्धि 30% की गई है। वहीं संशोधित वेतनमान 2007 के लिए डीए बढ़कर (DA Hike) 185.3 फीसद किया गया हैं। लाखों कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। डीए वृद्धि 1 अप्रैल 2022 से लागू होंगे। इसके लिए 8 अप्रैल को आदेश जारी किए गए हैं।

केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSEs) में गैर-संघीय पर्यवेक्षकों सहित बोर्ड स्तर और बोर्ड स्तर से नीचे के पदों के वेतनमान में संशोधन 01.01.2017 के संशोधित दरों पर आईडीए का भुगतान (IDA Payment) संबंधित आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि अधोहस्ताक्षरी को डीपीई के दिनांक 03.08.2017 के कार्यालय ज्ञापन के पैरा 7 और अनुबंध-III (बी) का संदर्भ लेने का निर्देश दिया जाता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi