MP : लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, नई व्यवस्था तैयार, अप्रैल महीने में मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -
employees news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों )MP Employees) को जल्द ही एक बड़ा लाभ मिल सकता है। दरअसल पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (East Zone Electricity Distribution Company) द्वारा कर्मचारियों के तबादले को लेकर नई तैयारी की गई है। नए सिस्टम (New System) लागू होने से एक तरफ जहां भ्रष्टाचार (corruption) को खत्म होने का दावा किया जा रहा है। वही इसका फायदा कर्मचारियों को भी मिलेगा।

जानकारी के मुताबिक पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कर्मचारियों के तबादले के लिए ऑनलाइन सिस्टम (Online System) तैयार किया गया है। वही कंपनी की तरफ से तबादले के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की तारीख 1 से 10 अप्रैल निर्धारित की गई है। मामले में कंपनी के एमडी अनय द्विवेदी का कहना है बिजली कर्मचारियों के स्वयं के खर्च पर ट्रांसफर (Transfer) के लिए प्रमाणीकरण के साथ एक ऑनलाइन सिस्टम तैयार किया गया है।

MPPSC : उम्मीदवारों का इंतजार जल्द होगा खत्म, रिजल्ट को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी, 63 पदों पर होगी भर्ती

इसके लिए कर्मचारी अगर ट्रांसफर से आते हैं तो उन्हें स्वयं के खर्च पर एप्लीकेशन का अधिकार होगा। वह कोई भी कर्मचारी एक ही बार ऑनलाइन ट्रांसफर का आवेदन कर सकेगा। इसके अलावा कर्मचारियों को ट्रांसफर आवेदन में ट्रांसफर के लिए तीन स्थान का नाम विकल्प के रूप में प्रस्तुत करना होगा। जिसमें से एक पर उसे पदस्थ किया जा सकते हैं।

इस मामले में कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी का कहना है कि अधिकारी कर्मचारियों के तबादले के संबंध में अन्य किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होगी। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। वही स्थानांतरण के लिए अधिकारी कर्मचारी किसी भी अन्य कर्मचारियों से संपर्क स्थापित कर इसका फायदा नहीं ले पाएंगे। जिससे एक तरफ जहां ऑनलाइन सिस्टम विकसित होने से भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। वहीं ट्रांसफर नियम के तहत अधिकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर होंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News