भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रधानमंत्री आवास योजना के मध्य प्रदेश के हितग्राहियों के लिए अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री आवास योजना के 107 हितग्राहियों को एक करोड़ 7 लाख रूपये अंतरित किए गए है।इसके तहत प्रत्येक हितग्राही के खाते में एक-एक लाख रूपये अंतरित किये जायेंगे।यह दो किस्तों में राशि जारी होगी।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के बीएलसी घटक में स्वीकृत 107 आवास के लिये एक करोड़ 7 लाख रूपये की राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरित करने की स्वीकृति दी गयी है। प्रथम किश्त में 41 हितग्राहियों को 41 लाख रूपये और द्वितीय किश्त में 66 हितग्राहियों को 66 लाख रूपये अंतरित किये जायेंगे। प्रत्येक हितग्राही के खाते में एक-एक लाख रूपये अंतरित किये जायेंगे।
इससे पहले लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने नगर परिषद पिपरई में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के 11 हितग्राहियों को एक-एक लाख रूपये की प्रथम किस्त प्रदान की थी। राज्य मंत्री ने कहा था कि हर पात्र व्यक्ति को आवास योजना का लाभ दिलाया जायेगा।नगर परिषद पिपरई में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में 1900 आवेदक पात्र पाये गये हैं, इन सभी को यथाशीघ्र राशि उपलब्ध करवाई जायेगी। यदि कोई पात्र व्यक्ति योजना में लाभ से वंचित रह गया है तो उनका पुन: सर्वे कराकर सूची में नाम शामिल किए जाने की व्यवस्था की जायेगी।