लाखों पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, पेंशन नियम में बदलाव, इस तरह मिलेगा अतिरिक्त पेंशन और भत्ते का लाभ

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। लाखों पेंशनर्स (pensioners) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल केंद्रीय सिविल सेवा पेंशन नियम 2021 (Central Civil Services Pension Rules 2021) के तहत पेंशन भोगियों (pensioners) को प्रदान किए जाने वाले पेंशन-अनुकंपा भत्ता (compassionate allowance) में उनकी आयु अनुसार वृद्धि देखने को मिलेगी। नए नियम के तहत एक सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी द्वारा 80 वर्षों से अधिक की आयु पूरी करने के बाद उन्हें केंद्रीय सिविल सेवा पेंशन नियम के तहत स्वीकार की गई पेंशन और अनुकंपा के अलावा अतिरिक्त पेंशन और अतिरिक्त अनुकंपा भत्ता (Additional Pension and Additional Compassionate Allowance) उपलब्ध कराया जाएगा।

वहीं नए नियम के तहत अतिरिक्त पेंशन-अतिरिक्त अनुकंपा भत्ते का भुगतान महीने के पहले दिन से देना अनिवार्य होगा। जिस महीने पेंशन या अनुकंपा प्रदान किया जाता है। इसके अलावा सेवा की अवधि निर्धारित करते समय और उसकी गणना करते वक्त 3 महीने और उसे अधिक के बराबर 1 वर्ष के अंश को छह मासिक अवधि और एक सेवा सत्र माना जाता है। इसके अलावा पेंशन भोगियों को पेंशन में मिलने वाली राशि यदि किसी महीने बंद कर दी जाए तो उस महीने के अंश के लिए पेंशन की राशि को अगले उचित रुपए में पूर्ण अंकित कर पेंशन का भुगतान किया जाता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi