MP : कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, आदेश जारी, तत्काल प्रभाव से लगेगा प्रतिबंध, लेनी होगी अनुमति

government employees pensioners

सीहोर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश कर्मचारियों (MP Employees) के लिए बड़ी खबर है। MP में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) के संबंधित कार्य के दृष्टिगत सभी अधिकारी कर्मचारियों को 16 मई से अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। दरअसल ये आदेश सीहोर जिला कलेक्टर द्वारा दिया गया। सीहोर जिला कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि नगर निकाय -पंचायत चुनाव से संबंधित कार्य को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

इसके साथ ही जिले के सभी अधिकारी कर्मचारी के अवकाश पर 16 मई 2022 से अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जा रहा है। मामले में आदेश जारी करते हुए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि निर्वाचन कार्य संपन्न होने तक सभी प्रकार के अवकाश कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति से ही स्वीकृत किए जाएंगे। जबकि जारी आदेश के मुताबिक सभी अधिकारी कर्मचारी अपने अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे और 16 मई से सार्वजनिक अवकाश में भी उनके कार्यालय खुले रहेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi