MP : किसानों के लिए बड़ी खबर, 21 मार्च से शुरू होगा MSP पर उपार्जन का कार्य, मंत्री कमल पटेल ने कही बड़ी बात

Kashish Trivedi
Published on -
farmers news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के किसानों (MP Farmers) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल प्रदेश में किसानों के समर्थन मूल्य (support price) पर खरीदी की तिथि घोषित कर दी गई है। जिसका लाभ किसानों को मिलेगा। 21 मार्च से मिनिमम सपोर्ट प्राइस (Minimum support price) पर किसानों की फसल खरीदी का कार्यक्रम शुरू होगा। प्रदेश में किसानों से चना, मसूर और सरसों का समर्थन मूल्य पर उर्पाजन 21 मार्च से प्रारंभ होगा। उपार्जन संबंधी सभी आवश्यक तैयारियाँ कर ली गई हैं।

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल (Kamal patel) ने बताया कि रबी मौसम (Rabi crops) वर्ष 2021-22 में “प्राइस सपोर्ट स्कीम” में प्रदेश के किसानों द्वारा उत्पादित चना, मसूर, सरसों की उपज का उचित मूल्य किसानों को दिलाने के लिये 21 मार्च से 31 मई तक समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में यह खरीदी गेहूँ के उपार्जन के बाद की जाती थी।

 क्या लागू होगी पुरानी पेंशन योजना? सामने आई बड़ी अपडेट, कर्मचारियों-पेंशनर्स को मिल सकता है लाभ! 

जिससे किसानों को मजबूरी में कम कीमत पर अपनी उपज बेचना पड़ता था। CM Shivraj के नेतृत्व में किसानों के हित में निर्णय लिया जाकर, गत वर्ष से उपार्जन का कार्य पहले किये जाने से किसानों को लाभ होने लगा है। मंत्री कमल पटेल (kamal patel) ने कहा कि समर्थन मूल्य (MSP) पर 21 मार्च से खरीदी होने पर चना, मसूर, सरसों के भाव में उछाल आएगा और गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी समर्थन मूल्य से अधिक मूल्य पर किसानों की फसल बिकेगी। जिससे किसानों को अधिक लाभ प्राप्त होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News