MP : राशन हितग्राहियों को अब करना होगा यह बड़ा काम, नई व्यवस्था लागू, मिलेगा लाभ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में राशन हितग्राहियों (Ration beneficiaries) के लिए बड़ी खबर है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (public distribution system) के तहत मध्यप्रदेश में 1 करोड़ 11 लाख हितग्राहियों को हर महीने ₹1 रूपए प्रति किलोग्राम की दर से गेहूं, चावल और नमक का वितरण किया जाता है। इसके लिए राज्य शासन ने नई तैयारी की है। नई तैयारी के तहत राशन लेने के लिए दो बार के सत्यापन (verification) की अवधि को पूरा करना होगा।

बताया जा रहा है कि राशन मामले में हो रही गड़बड़ी को रोकने और पारदर्शिता बरतने के लिए यह नियम तैयार किया गया है। जिसके तहत पॉइंट ऑफ सिर्फ मशीन के माध्यम से सत्यापन करवाया जाएगा। यह सत्यापन अंगूठा लगाकर किया जाएगा। बता दें कि राज्य शासन को लगातार राशन में गड़बड़ी कि शिकायत मिल रही है।उचित मूल्य की दुकानों पर भी भारी मात्रा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और राष्ट्रीय सुरक्षा गारंटी योजना के तहत मिलने वाले खाद्यान्न में भ्रष्टाचार देखा जा रहा है। जिसके बाद नई व्यवस्था लागू कर इसमें पारदर्शिता बरती जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi