MP शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, आदेश जारी, 12 जुलाई से शुरू होगी प्रक्रिया, अनुपस्थित रहने पर कटेगा वेतन

teacher news

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश शिक्षकों (MP Teachers) के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल शिक्षकों के विशेष प्रशिक्षण (specialized training) के संबंध में उन्हें नोटिस जारी किया गया है। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के पत्र क्रमांक 4793 को जारी करते हुए शिक्षकों के लिए ब्रिज कोर्स का (bridge course) संचालन अनिवार्य किया गया है। वही ऐसा नहीं करने की स्थिति में शिक्षकों के वेतन काट लिए जाएंगे।

दरअसल इंदौर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से एक पत्र जारी किया गया। जिसमें सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य को निर्देशित किया गया है कि अपने विद्यालय के वैसे शिक्षक अतिथि शिक्षक जो 9वी कक्षा में हिंदी अंग्रेजी गणित विषय का अध्यापन करा रहे हैं। उनके लिए प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा। साथ ही उन्हें ब्रिज कोर्स के प्रशिक्षण में हर हाल में उपस्थित होना होगा। प्राचार्य को निर्देश मिले है कि शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi