भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश शासन (MP Government) के राज्य शिक्षा केंद्र (state education center) द्वारा 11 मई को MP Teacher के लिए नवीन आदेश जारी किए गए हैं। क्रमांक 3185 के 11 मई को जारी आदेश के मुताबिक अब शिक्षकों के FLN ट्रेनिंग (FLN Training) के लिए गाइडलाइन (guideline) जारी कर दी गई है। ट्रेनिंग चरणों में आयोजित की जाएगी। जिसके लिए ब्लॉक स्तर पर जारी की घोषणा की गई है।
बता दें कि राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा सभी जिला कलेक्टर-सीईओ जिला पंचायत को नवीन आदेश जारी किया गया। जारी आदेश के मुताबिक 11 मई के माध्यम से प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को फाइंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी ट्रेनिंग के नियम में संशोधन किया गया है। वहीं नई शिक्षा नीति 2020 के तहत मध्यप्रदेश में 1 साल तक कक्षा का संचालन किया जा चुका है।
राज्य शिक्षा केंद्र शासकीय प्राइमरी स्कूल के टीचर्स को एसएलएन ट्रेनिंग की गाइडलाइन जारी की है वह गाइडलाइन जारी करते हुए कहा गया है कि एक ही स्कूल से एक शिक्षक को आमंत्रित किया गया था लेकिन अब प्राइमरी के सभी टीचर्स को ऑफ़ आइलैंड की ट्रेनिंग दी जाएगी इसके लिए ब्लॉक स्तर की तारीख की घोषणा कर दी गई है।
वही FLN ट्रेनिंग का पहला चरण 18 मई से शुरू होकर 22 मई तक संचालित होगा जबकि FLN ट्रेनिंग का दूसरा चरण 24 मई से शुरू होगा वही इसके संचालन की अवधि 28 मई रखी गई है। एफएलएन ट्रेनिंग के तीसरे चरण 30 मई से शुरू होंगे वहीं इसके समय की अवधि 3 जून तक रखी गई है। FLN ट्रेनिंग का चौथा चरण 5 जून से लेकर 9 जून तक संचालित होगा जबकि एफएलएन ट्रेनिंग का पांचवा चरण 10 जून से लेकर 14 जून तक संचालित होगा। उसमें सभी जन शिक्षक की उपस्थिति अनिवार्य होगी।