अधिकारी-कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, पदोन्नति पर सामने आया गृह मंत्री Narottam का बड़ा बयान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में अधिकारी कर्मचारियों (employees-officers) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल अधिकारी कर्मचारियों को जल्द पदोन्नति (promotion) का लाभ दिया जा सकता है। इसके लिए मध्यप्रदेश के गृहमंत्री (home minister) नरोत्तम मिश्रा लगातार बैठकें कर रहे हैं। पदोन्नति के नियम को लेकर मध्यप्रदेश में कमेटी (committee) का गठन किया गया है। यह कमेटी प्रदेश में अधिकारी कर्मचारी के पदोन्नति को लेकर नीति और नियम बनाएगी। वहीं आज मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने आज बड़ी बात कही है।

शासकीय सेवकों को उनके सेवाकाल में पात्रतानुसार पदोन्नति के अवसर पर उपलब्ध करवाने के साथ भविष्य में रणनीति के निर्धारण के लिये गठित मंत्री-समूह की बैठक हुई। गृह मंत्री की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में मिश्रा ने कहा कि सभी पात्र लोगों को पदोन्नति का लाभ दिलाना है। उन्होंने कहा कि पदोन्नति के मार्ग में आने वाली उलझनों को सुलझाने के लिये सभी संबंधित पक्षों से चर्चा की जा रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi