पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, DoPPW ने जारी किया आदेश, फैमिली पेंशन में जून महीने से मिलेगा लाभ

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पेंशनर्स (pensioners) के फैमिली पेंशन (family pension) पर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल विभाग (DoPPW) ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक विभाग ने दो फैमिली पेंशन के लिए पात्रता स्पष्टीकरण (Eligibility Clarification) के संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिसका लाभ पेंशनर्स को मिलेगा। जारी आदेश के मुताबिक अधोहस्ताक्षरी को यह कहने का निदेश हुआ है कि इस विभाग में एक ही सरकारी कर्मचारी/पेंशनभोगी के संबंध में दो अलग-अलग स्रोतों से परिवार पेंशन (pension) के लिए एक सदस्य की पात्रता के संबंध में स्पष्टीकरण की मांग करते हुए अभ्यावेदन/संदर्भ प्राप्त हुए हैं।

पूर्ववर्ती केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 1972 में 27 दिसंबर, 2012 को संशोधन से पहले, उन नियमों के नियम 54 के उप नियम 13-ए ने नागरिक पक्ष से एक पुन: नियोजित सैन्य पेंशनभोगी को पारिवारिक पेंशन प्रदान करने पर रोक लगा दी थी, यदि सैन्य पेंशनभोगी ने अपने द्वारा प्रदान की गई सैन्य सेवा के लिए पारिवारिक पेंशन का विकल्प चुना था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi