MP: कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए ताजा अपडेट, जारी हुए ये निर्देश, इस तरह मिलेगा लाभ, पेंशन में भी राहत

Pooja Khodani
Published on -
Govt employee news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। वित्त विभाग द्वारा विकसित आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर के संचालन में विभिन्न वि‍भागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों तथा शासकीय सेवकों को आने वाली समस्याओं के समाधान के लिये प्रशिक्षण आयोजित किया गया है, जो 21 अक्टूबर 2022 तक चलेगा।इसके तहत ईएसएस पे रोल, सर्विस मेटर, आरएनडी,पेंशन,एमआर व अन्य समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

लाखों कर्मचारियों को तोहफा, DA में 4% की वृद्धि, 3 महीने का एरियर भी मिलेगा, सैलरी में आएगा बंपर उछाल

वरिष्ठ कोषालय अधिकारी वल्लभ भवन कोषालय भोपाल प्रदीप ओमकार ने बताया कि आयुक्त कोष एवं लेखा के निर्देश पर वल्लभ भवन कोषालय में 17 से 21 अक्टूबर तक आईएफएमआईएस केयर वीक किया जा रहा है। इसमें IFMIS सॉफ्टवेयर के विभिन्न् मॉड्यूल पे-रोल, ESS, एसएम, पेंशन, आर एंड डी आदि के संचालन में आ रही तकनीकी एवं अन्य समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जायेगा। आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को मॉड्यूल वार प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

CG Weather: मौसम में बदलाव, छाएंगे बादल, कई जिलों में बारिश के आसार, पढ़े विभाग का पूर्वानुमान

इसके अंतर्गत आईएफएमआईएस (एकीकृत वित्तीय प्रवंधन सूचना प्रणाली) डीडीओ स्तर की तकनीकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। डीडीओ द्वारा इस प्रकार की समस्याओं को चाहे एसडी लॉक करके की गई हो या फिर लिखित पत्र व ईमेल के माध्यम से दर्ज की गई हो,उसका निराकरण किया जायेगा। डीडीओ को आईएफएमआईएस फंक्शन से रुबरु किया जायेगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News