युवाओं के लिए बड़ी खबर, सीएम शिवराज की घोषणा, MP पुलिस भर्ती में इन्हें मिलेगी प्राथमिकता

Shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के तहत अग्नि वीरों (fire fighters)  की नियुक्ति पर केंद्र सरकार ने बड़ी घोषणा की है। दरअसल इस साल 46000 से अधिक अग्निवीरों (agniveer) की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया (recruitment process) में शामिल होने के साथ ही युवाओं को सशस्त्र बलों में सेवा करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसी बीच अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने मध्य प्रदेश की पुलिस भर्ती (MP Police Recruitment) में बड़े ऐलान कर दिए हैं। सीएम शिवराज ने कहा है कि मध्य प्रदेश के पुलिस भर्ती में अग्नि वीरों को प्राथमिकता दी जाएगी। ऐसे में अब उम्मीदवारों जो अग्निवीर की भर्ती में शामिल होंगे। उन्हें मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में बड़ा लाभ मिल सकता है

।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भारतीय सेना देश का गौरव है और देशवासियों का अभिमान है। भारतीय सेना के जवान हमारे हीरो हैं, रोल मॉडल हैं। युवाओं को भारतीय सेना से जोड़ने, देश की सीमाओं की सुरक्षा करने और भारत माता की एकता और अखण्डता की रक्षा करने के लिए आज अग्निपथ योजना प्रारंभ की गई है। ऐसे जवान जो अग्निपथ योजना में सेवाएँ दे चुके होंगे, उन्हें मध्यप्रदेश पुलिस की भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi