कोरोना कर्फ्यू पर बड़ी खबर, नरोत्तम आज लेंगे बैठक, अनलॉक का ड्राफ्ट होगा तैयार

Kashish Trivedi
Published on -
mp home minster

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में लगभग डेढ़ महीने से चल रहे कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) की खोलने की तैयारी है। मुख्यमंत्री (CM SHivraj) ने बुधवार की शाम इस बात के संकेत दिए थे। गुरुवार को इस संबंध में गृह मंत्री नरोत्तम (Narottam) की अध्यक्षता में कैबिनेट (cabinet) की सब कमेटी इसका प्लान तैयार करेंगी। कोरोना के कम होते संक्रमण के चलते मध्य प्रदेश की सरकार अब अनलॉक प्लान वन (Unlock Plan 1) 1 जून से लागू करने जा रही है। प्रदेश के 6 जिलों में संक्रमण की दर 5% से कम रहने के चलते पहले ही अनलॉक प्लान लागू हो चुका है। लेकिन अब इसे पूरे मध्यप्रदेश में लागू किया जाएगा। सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि जिला स्तर पर बनी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार क्या खुलना, क्या बंद रहना इस बात का निर्णय लेगी।

“कोरोना के साथ जीना अब जिंदगी का एक हिस्सा है और इसे जितनी जल्दी स्वीकार कर लिया जाये, उतना ही ठीक है। पर्याप्त सैनिटाइजिंग व्यवस्था, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और वैक्सीनेशन ही फिलहाल इससे बचाव के उपाय हैं।” मुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रदेश को संबोधित करते हुए यह महत्वपूर्ण बात कही और प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू एक जून से खोले जाने के संकेत भी दिए। हालांकि मुख्यमंत्री ने यह साफ कर दिया है कि बड़ी राजनीतिक सभाएं, सांस्कृतिक, सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम फिलहाल बंद रहेंगे। इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे मॉल, रेस्टोरेंट्स, जिम या स्विमिंग पूल भी अभी फिलहाल बंद रखे जाएंगे। बड़े मेलों के साथ-साथ स्थानीय स्तर के मेलों पर भी रोक रहेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi