सरकार की बड़ी तैयारी, साढ़े 5 हजार करोड़ की लागत से पूरी होगी परियोजना, कई जिलों को मिलेगा लाभ

mp shivraj government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MP लोक निर्माण विभाग (PWD) इस वित्त वर्ष में साढ़े पाँच हजार करोड़ रूपये की लागत से एक हजार निर्माण कार्य करायेगा। इनमें प्रमुख रूप से जिला सड़क मार्गों का मजबूतीकरण (strengthening of roadways) और अतिवृष्टि (excess rain) से क्षतिग्रस्त संरचनाओं के पुनर्निमाण कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने सभी कार्यों के प्राक्कलन और डी.पी.आर. (DPR) प्रमुख अभियंताओं के माध्यम से राज्य शासन को भेजे जाने के निर्देश दिये हैं।

प्रमुख सचिव मंडलाई ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में अपरीक्षित मद में साढ़े पाँच हजार करोड़ रूपये का आवंटन उपलब्ध कराया गया है। इसमें विभिन्न श्रेणी, योजना मद के कार्य कराये जाना है। सभी मुख्य अभियंता अप्रैल माह में शामिल कार्यों के प्राक्कलन और डी.पी.आर. विस्तृत सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रमुख अभियंता के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi