बड़ी तैयारी, MP में मिशन मोड में शुरू होंगे विकास कार्य, अगस्त से नवंबर महीने के बीच मिल सकती है कई सौगात

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में विकास कार्य (MP Development Work) का खाका तैयार कर लिया गया है। दरअसल नगरीय निकाय- पंचायत चुनाव (MP Urban body-Panchayat Election) के संपन्न होते ही एक बार फिर से विकास कार्य मिशन मोड (Mission mode) में शुरू किया जाएगा। इसके लिए सरकार की कोशिश है कि आगामी कुछ दिनों में हजारों करोड़ के विकास कार्य का भूमिपूजन और शिलान्यास किया जाए। इसके लिए सरकार द्वारा मसौदा भी तैयार कर लिया गया है। माना जा रहा है कि आचार संहिता हटते ही एक बार फिर से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य शुरू की जाएगी।

मध्य प्रदेश के पंचायत नगर निकाय चुनाव के बाद Shivraj government फिर से मिशन मोड में विकास कार्यों को प्राथमिकता देगी। बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में अगस्त से नवंबर महीने तक 25 से ₹30 हजार करोड़ के शिलान्यास और भूमि पूजन देखने को मिल सकते हैं। वही एमपी में फ्लाईओवर सड़क, पुल-पुलिया, जल जीवन मिशन सहित मेडिकल कॉलेज और बांध के निर्माण किए जाएंगे। इसके अलावा अन्य शासकीय योजनाओं को भी प्राथमिकता दी जाएगी। वही सीएम सचिवालय द्वारा सभी विभागों से रिपोर्ट तलब की गई है। जल्द ही प्रदेश के विभिन्न जिलों को बड़ी सौगात मिलेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi