भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। Indian Railway IRCTC. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा (RRB NTPC Exam 2022) में भाग लेने वाले मध्य प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। परीक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने 8 परीक्षा स्पेशल ट्रेन (Exam special train) चलाने का निर्णय लिया है।
यहां जानें कब-कब चलेंगी ट्रेन
- गाड़ी संख्या 02193 राजकोट-रीवा परीक्षा विशेष ट्रेन 12 जून (रविवार) को राजकोट स्टेशन से रात 11:05 बजे चलकर, दोपहर 2.10 बजे भोपाल और रात 11.25 बजे रीवा पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01662 भोपाल-दुर्ग परीक्षा विशेष 15 जून (बुधवार) को भोपाल स्टेशन से तड़के 4.15 बजे चलकर रात 9.15 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01661 दुर्ग-भोपाल परीक्षा विशेष 17 जून (शुक्रवार) को दुर्ग स्टेशन से रात 10 बजे चलकर दोपहर 3:50 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01701 जबलपुर-नांदेड परीक्षा विशेष 14 जून (मंगलवार) को जबलपुर से शाम चार बजे चलकर बीना, विदिशा के रास्ते रात 11.35 बजे भोपाल और तीसरे दिन शाम 4.05 बजे नांदेड़ पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या ट्रेन 01702 नांदेड-जबलपुर परीक्षा विशेष ट्रेन 17 जून (शुक्रवार) को नांदेड स्टेशन से रात 9:30 बजे चलकर, भुसावल, खंडवा, इटारसी के रास्ते दोपहर 2.50 बजे भोपाल और रात 11:15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर-अहमदाबाद परीक्षा विशेष ट्रेन 13 जून (सोमवार) को जबलपुर स्टेशन से रात 11.50 बजे चलकर, अगले दिन कटनी मुड़वारा, सागर, बीना के रास्ते सुबह 8.38 बजे संत हिरदाराम नगर और रात 8.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01706 अहमदाबाद-जबलपुर परीक्षा विशेष 16 जून (गुरुवार) को अहमदाबाद स्टेशन से शाम 7.30 बजे चलकर, छायापुरी, रतलाम, उज्जैन, के रास्ते सुबह 8.18 बजे संत हिरदाराम नगर और शाम 4.30 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
- दिल्ली सफदरजंग-भोपाल (04002/04001) परीक्षा विशेष ट्रेन 11 जून को दिल्ली सफदरजंग से दोपहर 01.15 बजे प्रस्थान कर आगरा छावनी, ग्वालियर और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशनों होते हुए अगले दिन (आज 12 जून) मध्यरात्रि 00.20 बजे भोपाल पहुंचेगी। 14 जून को भोपाल से रात पौने दस बजे रवाना होगी।