पुरानी पेंशन योजना पर बड़ी अपडेट, कर्मचारियों के लिए वित्त विभाग ने जारी किया सर्कुलर, NPS निकासी पर नवीन जानकारी

जयपुर, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना (Old pension scheme) को लागू कर दिया गया है। साथ ही कर्मचारी पेंशनर्स (Employees-Pensioners) के लिए सरकार ने चेतावनी जारी कर दी है। इस चेतावनी के तहत यदि कर्मचारी और पेंशनरों द्वारा न्यू पेंशन स्कीम (New Pension scheme) में जमा राशि की निकासी की जाती है तो कर्मचारियों को सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। साथ ही वित्त विभाग (Finance Department) ने एनपीएस के लिए काटे गए राशि की निकासी पर रोक लगा दी है।

इस संबंध में वित्त विभाग की तरफ से एक सर्कुलर जारी किया गया है। वित्त विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जो कर्मचारी एनपीएस में जमा राशि की निकासी के लिए आवेदन करेंगे माना जाएगा कि उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं लेना है और वह इसका लाभ नहीं लेना चाहते हैं। इतना ही नहीं एनपीएस के जमा राशि निकासी के लिए अप्लाई करने वालों को सरकार के आदेशों के उल्लंघन मानते हुए एक्शन लेने तक की चेतावनी दी गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi