MP पंचायत चुनाव पर बड़ी अपडेट, राज्य निर्वाचन आयोग ने दी महत्त्वपूर्ण जानकारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) को लेकर तैयारियां शुरू हो गई। औपचारिक प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई। ग्राम जनपद और जिला पंचायत में अधिसूचना (notification) कलेक्टर द्वारा जारी किए जाने के बाद पंच सरपंच जनपद और जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्र (nomination letter) जमा होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी बीच अधिकारियों को भी उनकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

इसी बीच त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत एक जून तक 5536 नाम निर्देशन-पत्र (nomination paper) प्राप्त हुए। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया 30 मई से शुरू हुई है। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि जिला पंचायत सदस्य के लिए 114, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 412, सरपंच के लिए 3073 और पंच पद के लिए 1937 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi