MP पंचायत चुनाव पर बड़ी अपडेट, इस दिन होगा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन, सुनियोजित कार्य योजना तैयार करने के निर्देश

पंचायत चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव (MP panchayat Election) की प्रक्रिया (process) तेज हो गई इधर जनपद पंचायत, सदस्य पंचायत और पंच सरपंच (Panch-Sarpanch) के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसकी जांच शुरू कर दी गई है। वहीं 10 जून तक नाम वापस लिए जाएंगे। 10 जून को नाम वापस लिए जाने के बाद निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन शुरू हो जाएगा। इस संबंध में भी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में 10 जून को अपरान्ह 3 बजे के बाद अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीक आवंटित किये जायेंगे। उन्होंने बताया है कि 10 जून को अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकते हैं। प्रथम चरण का मतदान 25 जून, दूसरे चरण का एक जुलाई और तीसरे चरण का मतदान 8 जुलाई को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi