Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

MP नगरीय निकाय चुनाव पर बड़ी अपडेट, निर्वाचन आयोग ने अधिकारियों को दिए निर्देश, 12 निकाय में पुराने आरक्षण से होंगे चुनाव

Kashish Trivedi
Published on -
urban body election

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में नगरीय निकाय चुनाव (MP urban body elections) के लिए अधिसूचना (notification) जारी कर दी गई है। दरअसल 12 नगरीय निकाय में 2014 के आरक्षण (reservation) से अध्यक्ष पद का चुनाव कराया जाएगा। नगर परिषद के आरक्षण को लेकर हाई कोर्ट द्वारा निर्देश दिए गए थे। जिसके आधार पर नगरीय विकास और आवास विभाग ने जहां चुनाव नहीं हुए हैं, वहां पुराने आरक्षण से चुनाव कराने का निर्णय लिया है। इसी बीच एक बार फिर से राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगरीय निकायों के सभी मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि यह कार्यवाही मतदान दिनांक के पहले कर ली जाये। नगरीय निकायों में प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को है।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi