Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

पुरानी पेंशन योजना पर बड़ी अपडेट, राज्य सरकार की नई तैयारी, इन कर्मचारियों को मिल सकता है लाभ

रांची, डेस्क रिपोर्ट। कई राज्यों में पुरानी पेंशन योजना (old pension scheme) लागू होने के बाद एक तरफ जहां प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग बढ़ गई है। वहीं अब एक और राज्य ने पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा कर दी है। दरअसल सीएम (CM) द्वारा इस घोषणा के बाद कई तरह के होम वर्क का काम शुरू हो गया। हालांकि अब राज्य सरकार के सामने भारी परेशानी निकल कर आ रही है। जिसके बाद शीर्ष स्तर पर भी बैठक में यह साफ हो गया है कि बिना केंद्रीय सहयोग के राज्य में पुरानी पेंशन स्कीम लागू करना बेहद मुश्किल कार्य होगा।

बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा झारखंड में पुरानी पेंशन योजना (OPS) लागू करने की घोषणा की गई थी। वर्ष 2004 में राज्य में लागू नई पेंशन योजना (NPS) के तहत कर्मचारियों और नियोक्ता द्वारा कटौती की गई राशि के लिए पीएफआरडीएआई को जिम्मेदारी दी गई है। वही जब तक PFRDAI द्वारा कटौती की गई ₹17000 करोड़ रूपए की राशि झारखंड सरकार को नहीं मिलती है। तब तक प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू करना राज्य सरकार के लिए गंभीर विषय साबित हो सकता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi