कर्मचारी-पेंशनर्स के पेंशन पर बड़ी अपडेट, NPS-निवेश पैटर्न और पेंशन फंड पर PFRDA ने जारी किया आदेश, मिलेगा लाभ

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कर्मचारी-पेंशनर्स (Employees-Pensioners) के एनपीएस (NPS) को लेकर बड़ी खबर है। फिर सामने यह सरकार ने कॉरपोरेट्स और शासकीय कर्मचारियों को इस्तीफे (Resignation) और सेवानिवृत्ति (Retirement) के बाद भी एनपीएस जारी रखने के लिए सक्षम बनाने के नियम में बदलाव पर बड़ी दलील दी है। साथ ही पीएफआरडीए (PFRDA) द्वारा नवीन आदेश जारी किए गए हैं। एनपीएस के तहत सभी नागरिक क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों को स्थानांतरण के बाद भी निवेश पैटर्न (Investment pattern) और पेंशन फंड (PF) जारी रखने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है।

आदेश में कहा गया है कि कई ऐसे मामले में जहां कॉर्पोरेट और सरकारी क्षेत्रों के ग्राहकों ने इस्तीफे या सेवानिवृत्ति के कारण अपना रोजगार छोड़ने के बाद इंटर सेक्टर शिफ्टिंग (ISS) का प्रयोग नहीं किया है। वे सब्सक्राइबर अभी भी एनपीएस संरचना में अपने पूर्व नियोक्ताओं के साथ जुड़े हुए हैं, हालांकि वे अब उनके साथ काम नहीं करते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi