लाखों पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर, विभाग ने जारी किया आदेश, पेंशन-ग्रेच्युटी सहित फैमिली पेंशन का मिलेगा लाभ

pensioner pension

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश के पेंशनर्स (pensioners) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (National Pension System) के तहत अब केंद्र सरकार द्वारा लापता कर्मचारियों (Employees) के परिवारों को भी फैमिली पेंशन (family pension) का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए सीसीएस पेंशन नियम (CCS Pension Rule) में बदलाव किया गया। सीसीएस नियम के तहत लाभ के प्रावधान तय किए गए हैं। इसके लिए अब रेल मंत्रालय (Rail ministry) ने भी मंजूरी दे दी।

हालांकि रेल मंत्रालय द्वारा कुछ नियम में बदलाव किए गए हैं। जो पेंशनर्स के पेंशन के लिए जानना बेहद आवश्यक है। वही पेंशनर्स को कितने पेंशन का लाभ मिलेगा, इसके लिए भी आदेश बेहद आवश्यक है। पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (Dop&PW) के कार्यालय ज्ञापन की एक प्रति को जारी किया गया है। संख्या 57/03/2020-पी एंड पीडब्लू (B) दिनांक 28.04.2022 सूचना और मार्गदर्शन के लिए संलग्न है। ये निर्देश रेलवे पर भी आवश्यक परिवर्तनों सहित लागू होंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi