पेंशनर्स के पेंशन पर बड़ी अपडेट, भत्ते-पेंशन-ग्रेच्युटी सहित वेतन का इस तरह होगा भुगतान, मिलेगा लाभ

pension news

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में पेंशनर्स (pensioners) के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) द्वारा सशस्त्र बलों के लिए केंद्रीकृत भुगतान प्रणाली (centralized payment system) विकसित कर रहा है। जिसका फायदा पेंशनर्स को मिलेगा। वेतन (salary)-भत्ते (allowance)-पेंशन (pension) और ग्रेच्युटी (gratuity) के लिए भुगतान के नए नियम तय किए गए हैं। रक्षा मंत्रालय का रक्षा लेखा विभाग (DAD) सशस्त्र बलों और अन्य रक्षा संस्थानों के लिए एक केंद्रीकृत प्रणाली विकसित कर रहा है।

जिनके वेतन, भत्ते, पेंशन और ग्रेच्युटी के लिए अलग-अलग विरासत प्रणालियाँ हैं। यह जानकारी रक्षा लेखा महानियंत्रक (सीजीडीए) रजनीश कुमार ने पुणे कार्यालय में रक्षा लेखा के प्रधान नियंत्रक (अधिकारियों) के कार्यालय में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए दी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi