लाखों पेंशनर्स के लिए बड़ी अपडेट, जल्द पहुंचेगी खाते में राशि, सरकार के दिशा-निर्देश जारी

mp pensioners pension

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पेंशनर्स (pensioners) के पेंशन (pension) पर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल पेंशनर्स ने अपने पहचान पूरी कर ली है और वार्षिक पहचान पूरी (annual identification completed) करने के बाद भी उनके खाते में अप्रैल महीने के पेंशन की राशि नहीं पहुंची है, उन्हें जल्द पेंशन का भुगतान किया जाएगा। 5 और 6 मई को उनके खाते में पेंशन की राशि भेजी जाएगी। इस मामले में सरकार ने कहा कि डिजिटलाइजेशन (digitization) के कारण शुरुआती दिक्कत देखने को मिली थी। हालांकि अब उसके खाते में राशि का भुगतान किया जाएगा।

वहीं अप्रैल महीने में सशस्त्र बलों के पेंशन का भुगतान नहीं करने के मामले में मीडिया में उठ रहे सवाल का भी केंद्र सरकार ने जवाब दिया। दरअसल केंद्र सरकार ने सभी सेवानिवृत्त लोगों (retired employees) को वार्षिक पहचान पत्र पूरी करने के लिए कहा है। केंद्र सरकार की मानें तो अब तक ३.3 लाख पेंशनभोगी की वार्षिक पहचान अपडेट नहीं हो पाई है। जिस कारण से पेंशन भुगतान में देरी का सामना करना पड़ रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi