कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, पुरानी पेंशन योजना को लेकर आई बड़ी अपडेट, NPS पर सरकार की नीति

mp pensioners pension

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश भर में एक बार फिर से नई पेंशन स्कीम (New Pension scheme) और पुरानी पेंशन स्कीम (Old pension scheme) को लेकर विवाद बढ़ गया है। जिसके बाद सरकार (Union Government) नई पेंशन स्कीम को और अधिक प्रभावशाली बनाने की तैयारी में जुट गई है। वहीं अभी हालांकि एसबीआई रिपोर्ट (SBI Report) में ऐसी तथ्य खुलकर सामने आए हैं। जिसके बाद कर्मचारियों (Employees) को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल माना जा रहा है कि पुरानी पेंशन योजना की मांग कर रहे कर्मचारियों को एक बार फिर से निराश होना पड सकता है।

कुछ विपक्षी नियंत्रित राज्यों ने अपने कर्मचारियों के लिए पुरानी परिभाषित-लाभ पेंशन योजना (OPS) को फिर से शुरू करने और सुधार-उन्मुख अंशदायी राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) को छोड़ने की योजना की घोषणा के साथ केंद्र सरकार NPS में पूरे सरकारी योगदान को वार्षिक करने का एक विकल्प या सुझाव दे सकती है। दरअसल पुरानी पेंशन योजना लागू करने की बढ़ती मांग के बीच सरकार नए सिरे से नए पेंशन स्कीम को और प्रभावी बना सकती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi