Board Result : एक साथ दी 10वीं बोर्ड परीक्षा, 43 वर्षीय पिता अच्छे नंबरों से पास, बेटा दो विषय में फेल

ICAI CA Final Result 2023

पुणे, डेस्क रिपोर्ट। शिक्षा (Education) और सीखने को कोई उम्र नहीं होती है। इस बात को सार्थक किया है पुणे (pune) के एक शख्स ने। आर्थिक तंगी के कारण जिन्हें अपनी पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी। हालाकि आज 30 वर्ष बाद पिता ने 10वीं की परीक्षा में (10th board result) सफलता हासिल कर अपने सपने को पूरा किया है। हालाकि इसी परीक्षा में उनका बेटा फेल हो गया है। दरअसल महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी और हाई सेकेंडरी एजुकेशन के रिजल्ट (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education Result) की घोषणा की गई थी। 17 जून को घोषित हुए दसवीं के परीक्षा परिणाम में पुणे से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया।

जहां 43 वर्षीय एक शख्स ने दसवीं की परीक्षा अच्छे नंबर से उत्तीर्ण की है। हालांकि 43 वर्षीय भास्कर वाघमारे ने 30 वर्ष के बाद हुई परीक्षा में जहां अच्छे अंक हासिल किए हैं। वहीं उनका बेटा परीक्षा पास नहीं कर पाया और दो विषयों में फेल हो गया है। पिता की सफलता से एक तरफ जहां घर में खुशी का माहौल है। वहीं बेटे के फेल होने से सभी लोगों में हल्की मायूसी छाई हुई है। इसी बीच पुत्र ने जहां अपने पिता की खुशी और उनके जज्बे का समर्थन किया है। वहीं पिता ने भी कहा है कि वह अपने पुत्र के इस घड़ी में उसके साथ है और पूरक परीक्षा में पुत्र के अच्छे अंक लाने के लिए उसकी मदद करेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi